अपराधदेहरादून

रिलायंस डकैती कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जेल में बैठकर रची थी साजिश, हथियार भी दिलवाए..

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैंग के एक और बदमाश को गिरफ्तार कर गुजरात को बड़ी डकैती से बचाया..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख देने वाले राजधानी के रिलायंस शोरूम डकैती कांड में देहरादून पुलिस को बड़ी और दोहरी दकामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पटना की बेऊर जेल में बैठकर डकैती की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड शशांक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। 25 साल के शशांक ने जेल में साजिश ही नहीं रची, बल्कि हथियार से लेकर वाहनों तक का इंतजाम भी सलाखों के पीछे रहकर कराया था। वहीं, गैंग के एक और बदमाश विकास को गुजरात में बड़ी डकैती से पहले दबोच लिया गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर देहरादून पुलिस अभी तक 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। मास्टरमाइंड को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। यहां पूछताछ में कई रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद है।
—————————————-

फाइल फोटो

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार बेऊर जेल से डकैती का गिरोह संचालित कर रहा था।

फाइल फोटो

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि उसने व सुबोध सिंह साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती को अंजाम दिया था।

फाइल फोटो

इन घटनाओं के बाद शशांक जेल से अपना अलग गैंग संचालित करता आ रहा है। देर रात्रि पटना बेऊर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया। उसने बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश ही नहीं रची, बल्कि बदमाशों को वाहन, असलहे व अन्य सामान उपलब्ध कराए थे।
—————————————-
दून पुलिस ने नाकाम कर दी डकैती…..

फाइल फोटो

सोने के लुटेरे गैंग के मंसूबों को देहरादून पुलिस ने मेहसाणा में गुजरात पुलिस के साथ मिलकर नाकाम कर दिया। दरअसल, दस दिन से लगातार पीछा करते हुए टीम ने गुजरात में डेरा डाला हुआ था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में डकैती की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

फाइल फोटो

इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा करते हुए दून पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डालकर बदमाशों की फिराक में लगी थी। रविवार को देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार को ज्वेलर्स शोरूम की रैकी करते हुए अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास कुमार पुत्र मनोज भगत निवासी यू- 24 रेजिडेंसी, सूरत गंगानगर समिति मूल निवासी मधुरापार हसील साहिबगंज, मुजफ्फरपुर, बिहार ने पूछताछ में कुबूल किया कि शशांक ने मेहसाणा में ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी, जिसके लिए वह पिछले कुछ दिनों से मेहसाणा में रुककर शोरूम की रैकी कर रहा था।
—————————————-
“अभी तक गिरफ्तार हो चुके बदमाश……

फाइल फोटो

1-प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी: ग्रा0 पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार।
2-अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र -21 वर्षr
3-विक्रम कुमार कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी: ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार, उम्र 34 वर्ष
4- कुन्दन कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, उम- 27 वर्ष
5- मोहम्मद आदिल खान पुत्र स्व0 मतलूब असगर निवासी फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार उम्र -29 वर्ष
6- आशीष कुमार पुत्र सुनील सिंह निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष
7-अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
8- अमृत कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली बिहार
09- चंदन कुमार उर्फ सुजीत पुत्र राम प्रसाद पासवान निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 19 वर्ष
10: विशाल कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना विदुपुर वैशाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!