
पंच👊नामा
रुड़की: सड़क पर तेज़ रफ्तार, शोर और लापरवाही अक्सर युवाओं के नाम होती है, लेकिन इस बार शिक्षानगरी रुड़की में एक शिक्षक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए।पेशे से स्कूल शिक्षक और सार्वजनिक रूप से अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले मास्टर जी रैट्रो साइलेंसर लगी बुलेट पर सवार होकर पटाखों जैसी आवाज़ें छोड़ते हुए पुलिस के सामने से गुजर गए।
पुलिस ने उनकी बुलेट चीज करते हुए कानूनी सबक सिखाया और टाटा करते हुए पैदल घर भेजा। रुड़की गंग नहर कोतवाली की पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस कप्तान पर प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की।
—————————————-मामला देर रात का है। गंगनहर कोतवाल आरके सकलानी संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी को लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे। सरकारी वाहन से उतरकर वह जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़े, तभी एक बुलेट सवार तेज़ आवाज़ में साइलेंसर फोड़ता हुआ उनके बिल्कुल करीब से निकल गया।
—————————————-
पुलिस ने तुरंत रोका, और शुरू हुई पूछताछ…..बिना देर किए कोतवाल ने वाहन रुकवाया और सवार की पहचान पूछी। पूछताछ में सामने आया कि चालक कोई आवारा युवक नहीं, बल्कि एक नामी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक है। नियम तोड़ने पर जब शिक्षक से जवाब मांगा गया, तो वह पहले बगलें झांकते रहे, फिर “गलती हो गई” कहकर माफी मांगने लगे।
—————————————-
सीज हुई बुलेट, लौट के पैदल घर को आये…..कोतवाल आर.के. सकलानी ने मौके पर ही बाइक को सीज करने के निर्देश दिए, साथ ही चालान भी काटा गया। इसके बाद मास्टर जी को पैदल ही घर की राह पकड़नी पड़ी।
—————————————-
पुलिस ने पढ़ाया नियमों का पाठ…..

गुरुजी को हवालात की हवा तो नहीं खानी पड़ी, लेकिन पुलिस ने सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पाठ जरूर पढ़ाया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में चाहे व्यक्ति कोई भी हो, कार्रवाई समान रूप से होगी।