राशन की दुकान को लेकर माधोपुर हजरतपुर पहुँची तहसील की टीम, मौअज्जिज लोगों के दर्ज हुए बयान — ग्रामीणों ने जताया भरोसा..

पंच👊नामा
रुड़की: रूड़की तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव माधोपुर हजरतपुर में सरकारी सस्ते गल्ले (राशन की दुकान) को लेकर उपजे विवाद के बीच बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में संबंधित विभाग की टीम गांव पहुंची और मामले की मौके पर जांच की। इस दौरान टीम ने गांव के मौअज्जिज लोगों के बयान दर्ज किए।
ग्रामीणों ने जांच टीम के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि गांव की राशन की दुकान पिछले करीब 40 वर्षों से एक ही परिवार द्वारा संचालित की जा रही है और राशन डीलर के निधन के बाद भी उसी परिवार के सदस्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कोटा वितरण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान से पूरे महीने बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन उपलब्ध कराया जाता है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा निजी स्वार्थ के चलते बेवजह शिकायतें की जा रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। गांववासियों का कहना है कि वर्षों से भरोसे के साथ चल रही व्यवस्था को बिना ठोस कारण के प्रभावित किया जा रहा है, जिससे आम जनता में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।
वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर तहसील स्तर से जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आज गांव पहुंचकर संबंधित पक्षों और मौअज्जिज लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।



