पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार (ग्रामीण): किराये के मकान में रहने वाले एक फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने कमरे पर एक महिला मित्र को मिलने बुलाया तो मकान मालिक और पड़ोसियों के बीच संग्राम छिड़ गया। पड़ोसियों के ऐतराज जताने के बाद शुरू हुआ झगड़ा चंद मिनट में ही लाठी-डंडों से मारपीट और ईंट-पत्थरों से हुए पथराव में तब्दील हो गया।
घटना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव की है। बलवे में दोनों पक्षों के कई लोगों के सिर फूटे तो कईयों के हाथ-पांव जख्मी हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पदार्था की एक फैक्ट्री में काम करने वाले अमित ने धनपुरा गांव में किराये पर कमरा लिया हुआ है। उसी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। मकान मालिक पक्ष की ओर से तस्लीमुर्रहमान ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपना मकान एक फैक्ट्री कर्मचारी को किराये पर दिया हुआ है, दूसरा पक्ष इसलिए उनसे रंजिश रखता है।
आरोप है कि साकिब, शाकिर, सावेज व राशिद गालियां देते हुए घर में घुस आये और धक्का-मुक्की की, जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आस पास के काफी लोग जमा हो गये और आरोपित धमकी देकर चले गए। अगली सुबह फिर से शाकिर, सावेज व राशिद व नासिर पुत्रगण जाकिर, जाकिर पुत्र असगर, साकिब पुत्र शाकिर, निवासीगण ग्राम धनपुरा लाठी डण्डों व धारदार हथियार सरिये व तबल लेकर घर में घुस आये और हमला कर दिया।
जिससे जुल्करनैन गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर गया। हल्ला होने पर शमीम पुत्र शकूर व जीशान पुत्र रहम इलाही ने बीच बचाव कराया। वहीं दूसरे पक्ष के राशिद ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई सावेज पुत्र जाकिर व भतीजा साकिब पुत्र जाकिर प्रार्थी के घर पर बैठे हुए थे।
तभी तसलीम व हमिर्जुरहमान पुत्रगण अब्दुल समद व अताउर्रहमान पुत्र जब्बार व जुल्फरनैन पुत्र रहमइलाही, सुहेल पुत्र जुलफरनैन निवासी गण धनपुरा ने पुरानी रंजिश के चलते हुए लाठी डंडों, सरियों व धारदार हथियारो से हमला कर दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी विरेंद्र नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।