पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: रात में ई रिक्शा चोरी कर ले जा रहे दो चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस की गश्ती टीम पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। रोड के जोरदार वार से हैड कांस्टेबल का हेलमेट चकनाचूर हो गया और वह बाल-बाल बच गया।
इसके बाद चोरों ने होमगार्ड के जवान पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान करने के बाद चोरी की ई रिक्शा छोड़कर फरार हो गए। घायल होने के बावजूद होमगार्ड ने उनका पीछा किया। कुल मिलाकर टीम की दिलेरी के आगे चोर अपने मकसद में नाकाम हो गए।
होमगार्ड के सिर में 20 से ज्यादा टांके आए हैं। चोरों के खिलाफ एक मुकदमा ई रिक्शा मालिक और दूसरा मुकदमा पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है। पुलिस अब हमलावर चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक रानीपुर कोतवाली की एक टीम रात में गश्त कर रही थी। एक टीम में शामिल हैड कांस्टेबल कुंदन चौहान और एक होमगार्ड के जवान विक्रम ने रामधाम कालोनी जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध नजर आ रहे एक स्कूटी और ई रिक्शा सवार दो लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की।
ई-रिक्शा और स्कूटी के कागज मांगने पर कुछ देर तो संदिग्ध पुलिस को गुमराह करते रहे। इसके बाद एक युवक ने कागज ढूंढने के बहाने अचानक ही स्कूटी की डिक्की से लोहे की रोड निकाली और हैड कांस्टेबल के सिर पर दे मारी। गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहना हुआ था और लोहे की रोड के वार से हेलमेट टूट गया।
लेकिन वार इतनी ताकत से किया गया कि हैड कांस्टेबल दूर जाकर गिरा और बदहवास हो गया। इसके बाद होमगार्ड के जवान को दोनों संदिग्धों ने पकड़ लिया और उसके सिर पर लोहे की रोड से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहू लुहान कर दिया। फिर ई रिक्शा छोड़कर फरार हो गए।
सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी विकास रावत समेत थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू कराई। रात में होमगार्ड जवान को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसके सिर में 20 से अधिक टांके आए हैं।
अल सुबह टिबड़ी निवासी एक व्यक्ति अपनी ई रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने कोतवाली पहुंचा। रात में चोरों के कब्जे से मिली ई रिक्शा दिखाने पर व्यक्ति ने उसकी पहचान कर ली। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ई-रिक्शा मलिक की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरा मुकदमा हैड कांस्टेबल कुंदन चौहान की ओर से दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले शातिर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।