पंच👊नामा ब्यूरो
नहर बनाने के लिए लगाई गई से शटरिंग प्लेट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने छानबीन की तो महिलाओं का एक टोली का हाथ निकल कर सामने आया। पुलिस ने एक पुरुष समेत छह आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए शटरिंग की प्लेट बरामद कर ली हैं। मामला देहरादून की डोईवाला कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गणपति गार्डन के सामने उनका नहर बनाने का काम चल रहा है। जिसमें लोहे की शटरिंग लगी थी। बताया कि अज्ञात चोरों ने निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने खुलासे के लिए टीम का गठन किया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और पुराने चोरों से भी पूछताछ की। इस बीच पुलिस को पता चला कि केशवपुरी की कुछ महिलाओं ने चोरी को अंजाम दिया है और वह चोरी का माल हरिद्वार ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। उसका सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग करते हुए माजरी तिराहा से एक लोडर में शटरिंग की प्लेट के साथ 7 चोरों (1 पुरुष 6 महिला) को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने डोईवाला कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी व उनकी पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
——————————–
गिरफ्तार आरोपी…….
1- साहिल पुत्र हनीफ निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला,
2- इंदू पत्नी शिव चंद साहनी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
3- अनीता पत्नी किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
4- भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
5- मंजू पत्नी राकेश निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
6- किसनी पत्नी रामशरण निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
7- रानी पत्नी बबलू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला
—————————
पुलिस टीम……..
उपनिरीक्षक विनोद कुमार चौकी जौलीग्रांट
उपनिरीक्षक कविंद्र राणा प्रभारी चौकी लाल तप्पड़
कॉन्स्टेबल सुनीत कुमार
कॉन्स्टेबल नरेंद्र रावत
कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंधु
कॉन्स्टेबल विनीत पवार
कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी
कांस्टेबल हंसराज