पंच👊नामा-पिरान कलियर: विधानसभा चुनाव में जहा राजनीतिक दलों ने गहन विचार विमर्श के बाद जिताऊ कंडीडेटों को मैदान उतारा है तो वही समाजवादी पार्टी ने पिरान कलियर सीट पर ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर जनता के बीच भेजा है जो अब-तक जनता की नजरों से ओझल है। दिलचस्प बात ये है कि महाशय नामांकन के बाद से अबतक चुनाव मैदान में नही आ पाए, जबकि इस सीट से प्रबल दावेदार पार्टी का सच्चा और पक्का सिपाही मौसम अली टिकट की मांग कर रहा था लेकिन शायद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को उत्तराखंड में साइकिल की सवारी अच्छी नही लगती तभी मेहनती और लगनशील दावेदार का टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो ना तो क्षेत्र में अपनी पहचान रखता है और ना ही जनता के बीच आना चाहता तो स्तिथि स्पष्ट है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट अपने हाथों ही खाई में गिराने का काम किया।
गौरतलब है कि पिरान कलियर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने शाहबान अली को अपना प्रत्याशी बनाया है। शाहबान अली ने पार्टी के सिम्बल पर नामांकन दर्ज कर हुंकार भरी थी जो विधानसभा तक भी नही पहुँच सकी, नामांकन के बाद से ही सपा कार्यकर्ता प्रत्याशी की लताश में दूरबीन हाथों में लिए घूम रहे है। जनता के संवाद की बजाए महाशय भूमिगत है, प्रत्याशी की इस कारगुजारी को देखकर लगता है कि कलियर में सपा की साईकिल में पंचर हो गया है। वही सपा से मौसम अली प्रबल दावेदार थे, मौसम अली पार्टी के सच्चे और पक्के सिपाही है, तमाम मोर्चो पर पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले मौसम अली की अनदेखी कर ऐसे व्यक्ति को टिकट देना प्रदेश नेतृत्व की भूल ही नही बल्कि पार्टी को गर्क में धकेलना है।