गंगा में डूबा युवक, खेल-खेल में चुन्नी से दम घुटने पर बच्ची की मौत..
दोनों परिवारों में मचा कोहराम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में दो अलग-अलग दुखद हादसों में एक युवक और एक किशोरी की मौत हो गई। पहला हादसा बैरागी कैंप क्षेत्र में हुआ। जगजीतपुर से गंगा में नहाने आया युवक डूब गया। देहरादून से एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव ढूंढ निकाला। वहीं, दूसरा हादसा जगजीतपुर में हुआ। यहां एक बालिका ने खेल-खेल में चुन्नी से फांसी लगा ली। दम घुटने से बालिका अचेत हो गई। आनन-फानन में उसे रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों घटनाओं से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर के फुटबॉल ग्राउंड निवासी रविंद्र मिश्रा का बेटा जय मिश्रा अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए बैरागी कैंप गया था। गंगा में नहाने के दौरान जय मिश्रा पानी के तेज बहाव में आकर डूब गया। जय के दोस्तों ने उसके परिवार को सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश कराई। इस बीच देहरादून से एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई। एसडीआरएफ ने करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद जय मिश्रा का शव बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं, जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड निवासी बिजेंद्र की 12 साल की बेटी कुसुम अपने घर पर खेल रही थी। उसने चुन्नी का झूला बनाया हुआ था। खेलने के दौरान अचानक चुन्नी उसके गले में लिपट गइ और वह मूर्छित हो गई। नजर पड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर दौड़े। रामकृष्ण मिशन अस्पताल के डाक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।