पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांव के एक युवक ने दिल्ली एनसीआर की लड़की से मोबाइल पर मीठी-मीठी बातें कर हनीट्रैप के जाल में फंसकर एक लाख रुपये गंवा दिए।
जेब खाली होने पर वह लड़की से मिलने गाजियाबाद पहुंचा तो आशिकी के नाम पर ठगी का अहसास हुआ। लड़की को और रकम देने और नुकसान की भरपाई के लिए युवक ने अपने ही अपहरण का नाटक करते हुए परिजनों से 10 लाख रुपये की डिमांड कर डाली। मामला पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट का है और युवक दसवीं फेल है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हरकत में आई पथरी पुलिस ने थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में युवक को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद करते हुए दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया। अपहरण की बात से खौफजदा परिजनों ने बेटा सकुशल मिलने पर पुलिस की सराहना की और एसएसपी का आभार जताया।
—————————————-
29 फरवरी की रात गायब हुआ था युवक…..
एक मार्च को इंतजार पुत्र शकूर निवासी बहादरपुर जट ने पथरी थाने में अपने भतीजे सहबान पुत्र नूर हसन के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। 20 साल का नौजवान गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल से पूरी जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम अलग-अलग पहलुओं पर छानबीन कर रही थी कि इसी रात सहबान के भाई के मोबाइल फोन पर मैसेज आया। जिसमें बताया गया कि चार युवकों ने सहबान का अपहरण कर लिया है और छोड़ने की ऐवज में 10 लाख रुपए देने होंगे।
जिससे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष को यह जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली और कुछ सुराग मिलने पर गाजियाबाद पुलिस से संपर्क साधा।
काफी प्रयास के बाद लीड मिली और टीम ने दिल्ली एनसीआर में पतारसी सुरागरसी व मैन्युअली पुलिसिंग से गाजियाबाद जैसे महानगर में सूझबूझ से युवक को 48 घंटे के भीतर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया।
—————————————-
युवक ने बताया कि लगभग दो महीने से वह एक लड़की से मोबाइल पर बात कर रहा था। लड़की ने धीरे-धीरे उससे लगभग एक लाख रुपये उतार लिए। लेकिन वह और पैसे मांग रही थी। वह लड़की से मिलने गाजियाबाद पहुंचा था। युवक को पता था कि जमीन बिकने पर मिली रकम घर पर मौजूद है, इसलिए उसने अपने ही अपहरण का प्लान बनाया।
मोबाइल में पैसे खत्म होने पर रेलवे स्टेशन के वाईफाई से मोबाइल कनेक्ट कर अपहरण की झूठी सूचना अपने परिजनों को दी।
गनीमत रही कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर न सिर्फ युवक को बरामद किया, बल्कि फर्जी अपहरण की कहानी को भी सामने लाकर रख दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
—————————————-
पुलिस टीम……
1-थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार
2-अपर उपनिरीक्षक नंदकिशोर
3- कांस्टेबल मुकेश चौहान
4- कांस्टेबल 180 दीपक चौधरी