पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जाम लगने के दौरान ऑटो में बैठी एक महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग रहे आरोपी को राहगीरों ने दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई की। माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
हरिद्वार में शिवमूर्ति चौक के पास शनिवार की रात जाम लगा हुआ था। चित्रा टॉकीज के पास एक ऑटो जाम में रुक गया। तभी एक युवक वहां पहुंचा और आटो सवार महिला के गले से सोने की चेन खींचकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर तो आसपास मौजूद लोगों ने पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। चेन लूट का पता चलने पर लोगों ने उस पर जमकर हाथ साफ किया। चारों तरफ से लात घूंसों की बरसात होने पर युवक ने महिला को चेन लौटाते हुए गिड़गड़ाकर माफी मांगी। जिसके बाद वह जान बचाकर भाग निकला। चेन वापस मिलने पर महिला ने भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। हंगामे के दौरान कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल से युवक की पिटाई की वीडियो भी बनाई। यह वीडियो वायरल हो रही है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
————
