रुड़की में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पर बवाल, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन..
काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध, कार्रवाई की मांग..
पंच👊नामा
रुड़की: पत्रकारों के साथ बदसलूकी को लेकर रुड़की के प्रेस क्लब ने मोर्चा खोल दिया है। नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान मेयर और विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा पत्रकारों से किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को ज्ञापन सौंपा और विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।दरअसल तीन दिन पहले नगर निगम की बैठक में कवरेज के दौरान रुड़की के पत्रकारों को रोका गया और उनके साथ अभद्रता की गई। इससे आक्रोशित होकर रुड़की के दोनों प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मुलाकात की।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
————————————
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध…..इस घटनाक्रम से आहत पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने एक स्वर में चेतावनी दी कि जब तक नगर विधायक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी और बबलू सैनी ने साफ शब्दों में कहा कि पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
————————————
विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन….पत्रकारों की नाराजगी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अहम है, और इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।
————————————
विधायक कस पुतला दहन….भाजपा विधायक के व्यवहार से नाराज पत्रकारों ने बीते दिन रुड़की, मंगलौर, कलियर और बहादराबाद समेत अन्य जगहों पर विधायक प्रदीप बत्रा का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
पत्रकारों का कहना है कि जब तक विधायक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, आज पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।