राजनीतिहरिद्वार

अस्पताल के लिए संघर्ष किया युवाओं ने, श्रेय ले गए भाजपा वाले..

शिलान्यास कार्यक्रम में भी संघर्ष करने वालों को किया दरकिनार,, भाजपा के फायदे के लिए कहीं नुकसान का कारण सबब न बन जाये मुद्दा..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल के लिए युवाओं की एक पूरी टीम ने संघर्ष किया लेकिन श्रेय अकेले भाजपा वाले ले गए। हद तो यह है कि शिलान्यास कार्यक्रम में भी संघर्ष करने वाले युवाओं को दरकिनार कर दिया गया। इससे युवाओं में नाराजगी बनी हुई है। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि युवा मंडली की नाराजगी के चलते अस्पताल का यह मुद्दा चुनाव में भाजपा के लिए फायदे के बजाय नुकसान का सबब बन सकता है।

फाइल फोटो

अस्पताल के लिए वर्षो से संघर्ष कर रहे समाजसेवी नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्रवासी कई वर्षों से उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला मे अस्पताल के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कल अस्पताल का शिलान्यास किया गया पर वर्षो से अस्पताल के लिए संघर्ष कर रहे क्षेत्र के निवासीयो व क्षेत्र में तमाम अस्पतालके लिए संघर्ष करने वाले लोगो को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई और न ही संघर्ष करने वालो को शिलान्यास कार्यक्रम में बुलवाया गया। जिससे अस्पताल के लिए संघर्ष करने वाले लोग नाराज हैं। कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास ओर सबका विश्वास का नारा देती है, पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है। ऐसी सरकार कभी भी सामाजिक कार्यकर्ताओं का भरोसा नही जीत पाएगी। लंबे अरसे से उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल की मांग बुलंद कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने कहा कि इस निर्माण कार्य में सैकड़ों युवाओं ने सहयोग किया है। लेकिन सरकार ने युवाओं के सहयोग और संघर्ष को दरकिनार किया है। उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा जमीन निशुल्क उपलब्ध करवाने का काम भी इस निर्माण की रीढ़ की हड्डी का काम करेगी। मनोज ने कहा कि जल्द ही राज्यपाल के समक्ष अपनी बात रखी जाएगी। इस दौरान मोनू सोम दत्त दत्त राजपूत संदीप सैनी, लव पांडे, पवन राजपूत, टिंकू एकलव्य गोविंद आदि ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!