
पंच👊नामा
रुड़की: सोलानी पार्क लालपुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। शव पर चाकू से वार होने के कारण मामला हत्या का प्रतीत होते हुए गहनता से पड़ताल की गई। शव की शिनाख्त गुड्डू पुत्र नरेंद्र (32) निवासी पश्चिमी अमर तलाब कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, वही मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

इंस्पेक्टर आर. के. सकलानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि क्रिकेट स्टेडियम के पास नहर पटरी सोनाली पार्क लालपुर के नीचे नाले के पास एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुँचे जहा एक शव जिस पर चाकू से वार किया प्रतीत हुआ मौके पर मिला।

शव की शिनाख्त गुड्डू पुत्र नरेंद्र (32) निवासी पश्चिमी अमर तलाब कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में मृतक के भाई गौरव ने की। मृतक के भाई गौरव ने बताया गुड्डू नशे का आदी था इसके खिलाफ गंगनहर कोतवाली में 151 सीआरपीसी व अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं। गुड्डू कल से घर नहीं आया था, जिसकी परिजन भी तलाश कर रहे थे। घटना की जानकारी लगने पर एसपी देहात व सीओ रुड़की ने मौके पर आकर घटनास्थल का जायजा लिया, वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इंस्पेक्टर आर. के. सकलानी ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।