सरकारी स्कूल में चोरी, पुलिस से शिकायत करने पर बाकी सामान भी ले उड़े चोर..
दादूपुर का प्लम्बर गंगनहर में डूबा, बिहार के दो युवकों की भी गंगा में डूबकर मौत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार/नितिन गुड्डू, हरिद्वार: गांव जियापोता के सरकारी प्राइमरी स्कूल में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर मिड डे मील से जुड़ा हजारों का माल चोरी कर लिया। सोमवार को जब स्कूल खुला तो चोरी का पता चला। लेकिन असली कमाल तो तब हुआ, जब स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी और उसी रात को चोर स्कूल में बचा कुचा सामान भी साफ कर गए। खास बात यह भी है कि इस स्कूल में चोरी की है चौथिया पांचवीं घटना है और एक भी घटना में कानून के लंबे हाथ चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं।
———————————————————–
“शांतिकुंज में ठहरे थे युवक……
हरिद्वार: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से चार युवाओं का एक दल गंगा दर्शन के लिए दो दिन पहले हरिद्वार आया था। सभी युवक शांतिकुंज में रुके हुए थे। मंगलवार की दोपहर सप्तऋषि ठोकर नंबर 17 स्थित गणेश घाट पर दोपहर के समय चारों युवक गंगा में स्नान कर रहे थे। दो दोस्त स्नान कर बाहर आ गए। उनके दो साथी स्नान करते हुए आगे निकल गए।
तेज बहाव के चलते वह वापस नहीं लौट सके और डूबकर लापता हो गए। उनके दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया। कंट्रोल रूम की सूचना पर सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी जल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गंगा में डूबे युवकों की तलाश कराई। काफी खोजबीन के बाद दोनों युवकों को ढूंढकर मूर्छित हालत में जिला अस्पताल भिजवाया गया।
चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि युवकों की पहचान अभिषेक 19 वर्ष व साहिल 19 वर्ष निवासीगण ग्राम सरैया, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
——————————————————–
“काम से लौट रहा प्लंबर नहर में डूबा…….
हरिद्वार: कनखल से काम के बाद घर लौट रहा दादूपुर गोविंदपुर का एक पलंबर प्रेमनगर आश्रम घाट पर गंग नहर में लापता हो गया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि दादूपुर गोविंदपुर निवासी वसीम पुत्र गुलफाम 17 वर्ष प्लंबर का काम करता था वह मंगलवार की शाम कनखल क्षेत्र से काम के बाद घर लौट रहा था।

गर्मी लगने पर रास्ते में प्रेमनगर आश्रम घाट पर नहाने के दौरान उसने पुल से छलांग लगाई और पानी के तेज बहाव में बह कर लापता हो गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।