फिर रंग लाई पंचनामा की खबर, टूटी अफसरों की नींद..
पंच👊नामा-पिरान कलियर: पंचनामा की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है, खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त गूलर के पेड़ के चबूतरे का निर्माण शुरू कराया है। गौरतलब है की पिछले लंबे समय से दरगाह साबिर पाक परिसर में खड़े गूलर के पेड़ का चबूतरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा था, चबूतरे का प्लास्तर टूटकर बड़ी बड़ी दरारे आचुकि थी, जिससे आस्थावान अकीदतमंदों में लापरवाह अधिकारियों के प्रति रोष पनप रहा था। इस खबर को एक सप्ताह पूर्व “पंचनामा न्यूज़ पोर्टल ने प्रमुखता के साथ प्रसारित किया, जिसके बाद अधिकारियों की नींद टूटी और खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल चबूतरे की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। बता दे कि पिरान कलियर स्थित वक्फ दरगाहों की देखरेख के लिए दरगाह दफ्तर में भारी भरकम अमला तैनात है। एक प्रबंधक समेत कई सुपरवाइजर और दर्जनों कर्मचारी दरगाहों की व्यवस्थाओं के लिए लगाए गए है, लेकिन बावजूद इसके आय दिन अव्यवस्थाओं की खबरे सामने आती रहती है। बहरहाल पंचनामा न्यूज़ पोर्टल जनहित और जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता के साथ प्रसारित करता है। यही वजह है कि पँचनामा की खबरों कस संज्ञान लेकर अधिकारी उसपर ततपरता से काम करते है।