फिर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजन, पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद गिरफ्तार..
मुख्यमंत्री ने अक्टूबर में दिया था 4600 ग्रेड पे का आदेश,, अभी तक जारी नहीं हुआ शासनादेश, इसलिए नाराज हैं परिजन..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: आश्वासन के बावजूद 4600 ग्रेड पे की मांग पूरी ना होने पर सोमवार को राजधानी में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के परिजन सड़क पर उतर आए। गांधी पार्क से रोष रैली के रूप में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया इस दौरान धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई।
उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के परिजन लंबे समय से 4600 ग्रेड पे की मांग करते आ रहे हैं। पिछले दिनों 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रेड पे देने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक शासनादेश जारी नहीं हो पाया है।
जिस कारण पुलिसकर्मियों को अभी तक बढ़े हुए ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे नाराज पुलिसकर्मियों के परिजन सोमवार को फिर से सड़क पर उतर आए। प्रदेश में किसी भी दिन चुनाव आचार संहिता लग सकती है। जिससे यह मामला फिर से अधर में लटक जाएगा इसलिए पुलिसकर्मियों के परिजन फिर से दबाव बनाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे परिजनों को हाथीबड़कला के पास पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इस दौरान कई महिलाओं की महिला पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
बाद में उन्हें गिरफ्तार कर प्राइवेट बसों से बैठाया गया है। उन्हें पुलिस लाइन ले जाने की तैयारी है।