हरिद्वार

निर्धन/गरीब बच्चों को पीड़ी लाइट कंपनी और एफसीसी क्लब ने बांटे गर्म कंबल और स्वेटर..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, पथरी: कपकपाती ठंड के बीच कई सामाजिक संगठन निर्धन गरीब लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरण कर रहे है। इसी बीच पथरी क्षेत्र के गांव गाडोवाली में मदरसा इस्लाहुल उलूम में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को पीड़ी’लाइट कम्पनी और एफसीसी क्लब ने गर्म कम्बल व स्वेटर वितरण किए। इस दौरान मदरसे के संचालक मुफ़्ती मोहम्मद हसीन ने पीड़ीलाईट कंपनी व एफसीसी क्लब का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बच्चों को सर्दी से बचने के लिए कंबल और स्वेटर की जरूरत थी जो पीड़ीलाइट कम्पनी और एफसीसी क्लब ने पूरी की है। वही पीड़ी लाईट कम्पनी से आव मयंक ठाकुर ने कहा हमारी कम्पनी समय-समय पर गरीब निर्धन लोगों के लिए काम करती है। उनकी जरूरियात का ख्याल रखते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा करने का काम करती है, ये सब करके उन्हें दिली सुकून मिलता है। एफसीसी क्लब के अध्यक्ष खालिद हसन ने बताया इस प्रकार के मदरसे और पाठशाला चलाना अपने आप में निस्वार्थ भाव से की गई सेवा है। उन्होंने कहा कि एफसीसी क्लब की ओर से स्कूल व पाठशालाओं में निशुल्क रूप से प्रतिवर्ष गर्म कंबल स्वेटर और श्रमदान कार्य किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान ओमपाल सिंह, नीतीश कुमार, अनिल कुमार, साजिद अली निजामी, शहजाद अली, तालिब हसन, मोहम्मद खालिद, सोहनलाल, राकेश शर्मा, संजय धीमान, सावेज अली, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!