हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पी.एस. चौहान के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तंभ, हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और एसएमजेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. पी.एस. चौहान के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों ने गहरा शोक व्यक्त किया। स्वर्गीय प्रो. चौहान न केवल एक पत्रकार बल्कि एक शिक्षाविद् भी थे, जिन्होंने शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया।
————————————–
ज्ञान का दीपक हमेशा रहेगा प्रज्वलित…..87 वर्ष की आयु में भी सक्रिय पत्रकारिता करने वाले प्रो. चौहान एक आदर्श व्यक्तित्व थे। उनका मानना था कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज की सेवा का माध्यम है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पत्रकारों के हितों की रक्षा की और निष्पक्ष, निडर पत्रकारिता को बढ़ावा दिया। अनुशासन और सिद्धांतों पर आधारित पत्रकारिता के लिए वे हमेशा तत्पर रहे।
————————————–
हरिद्वार सांसद समेत कई लोगों ने जताया शोक…..हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्व. चौहान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने माँ गंगा से पुण्यात्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। पंच👊नामा न्यूज पोर्टल सहित कई पत्रकार संगठनों और संस्थानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि प्रो. चौहान ने हमेशा पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।
————————————–
शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया योगदान….एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य रहते हुए उन्होंने कॉलेज को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनके मार्गदर्शन में न केवल शिक्षा का स्तर ऊँचा उठा, बल्कि छात्रों को भी नैतिकता और समाज सेवा का पाठ पढ़ाया गया। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, और नई पीढ़ी उनके आदर्शों का अनुसरण करेगी। स्व. प्रो. पी.एस. चौहान के सम्मान में जल्द ही एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।