पंच👊नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: भाजपा के लिए मित्र विपक्ष साबित हो रही कांग्रेस इस हालत में भी सुधरने को तैयार नहीं है। हाल यह है कि आम जनता से भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की जा रह है, लेकिन संगठन, विधायक और नेता खुद एकजुट नहीं है।
बल्कि हरिद्वार में तो तीनों के बीच जमकर नूराकुश्ती चल रही है। असल लड़ाई नाक की है। संगठन के नेता अपनी नाक की लंबाई बड़ी बता रहे हैं, जबकि विधायकों की नाक तो उनकी विधानसभा तक में नहीं समा रही है। पार्टी के बाकी नेता इन दोनों नाकों के बीच लटके हुए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक अपने कार्यक्रमों में संगठन को घास डालने के लिए तैयार नहीं है। दूसरी तरफ, संगठन के कमानदार विधायकों की नजर में अपना वीआईपी प्रॉटोकॉल चाहते हैं। शनिवार को तो हद ही हो गई। ज्वालापुर में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में संगठन का कुछ अता पता ही नहीं चला। राजधानी से नेता शामिल होने गए, मगर लोकल प्रमुख नेता नदारद रहे। मजेदार बात यह है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले अपने बेटा-बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करने वाली भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी भाजपा, बसपा, भीम आर्मी छोड़कर आने वाले युवाओं का स्वागत किया और कांग्रेस में आने के फायदे गिनाए। भाषण में दावे और वादे अच्छे लगते हैं, लेकिन एक बात समझ से परे है कि इस हालत में पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में कौन सा तीर छोड़ने वाली है, जिसके आधार पर प्रदेश की पांचों सीट जीतने और केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। संगठन विधायक और नेता तीनों ही अलग-अलग दिशाओं में ज़ोर लगा रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस में शामिल होने वाले नए नेताओं का गुटों के तंबू में शामिल होने की बधाई।
—————————————-
“कांग्रेसियों ने भाजपा पर छोड़े शब्द बाण…..
ज्वालापुर में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर खूब शब्द बाण चलाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पिछले नौ सालों में देश क़ो झूठे भाषण और झूठे आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा के झूठ से उत्तराखंड बर्बाद हो रहा है। कांग्रेस ही देश में खुशहाली लाने का काम करती है। जनता यह समझ चुकी है। इसलिए आने वाला समय कांग्रेस का है। पूर्व दर्जाधारी किरणपाल वाल्मीकि ने कहा कि हरिद्वार की जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीदों से देख़ रही है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कर रहे हैं, जबकि भाजपा विधायक के क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते हैं। कार्यक्रम संयोजक व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित सम्मान दिलाया जाएगा। इस दौरान विधायक फुरकान अहमद सहित कई बड़े-छोटे नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————————————-
“भाजपा ही पाकिस्तान की जननी: हरदा……
हरिद्वार: पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला। रावत ने भाजपा को पाकिस्तान की जननी करार दिया। कहा कि पाकिस्तान बनने के लिए भाजपा जिम्मेदार है। क्योंकि सावरकर ने ही मुसलमानों के लिए अलग देश की सबसे पहले मांग की थी और पाकिस्तान का शब्द ईजाद किया था। उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को वीर सावरकर का मानस पुत्र तक बताया और कहा कि सावरकर भाजपा के गुरु हैं। इसीलिए भाजपा पाकिस्तान की जननी है।