अपराधहरिद्वार

मुठभेड़ में गोली लगने पर भी नहीं आ रहा सुधार, ननद-भाभी समेत चार गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई, छापेमारी में 2.20 कुंटल मांस भी बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भी गौकशी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर पथरी क्षेत्र में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अलावलपुर गांव में छापेमारी करते हुए ननद, भाभी, देवर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो कुंटल से भी अधिक मांस बरामद हुआ है। जबकि मौके से पांच आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फाइल फोटो: सीओ निहारिका सेमवाल

सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि गौकशी व गौतस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में चलाए जा रहे अभियान में पथरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

फाइल फोटो: पुलिस टीम

पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम अलावलपुर स्थित एक मकान में छापा मारा इस दौरान गौकशी को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।फाइल फोटो: गौकशी जबकि 5 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से 2.20 कुंटल मांस व गौकशी के उपकरण भी बरामद किए है। पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी अखलाक पुत्र अब्दुल हसन , नसरीन पत्नी अब्दुल रहमान, शबनूर पत्नी दिलशाद व फरमानी पत्नी उमेर निवासीगण ग्राम अलावलपुर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: जेल

जबकि फरार आरोपी अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल हसन, गफ्फार पुत्र महबूब, हसन पुत्र महबूब, सलमान पुत्र मुकर्रम, शमशेर पुत्र जाहिद की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फाइल फोटो: पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, महिला उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन, कांस्टेबल दीपक चौधरी, राकेश नेगी व महिला होमगार्ड खुशी शामिल रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!