देश-विदेश
कांवड़ मेले में दुकानों पर नाम लिखने की कोई जरूरत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक..
उत्तराखंड और यूपी सरकार को लगा बड़ा झटका..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: यूपी-उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाना अनिवार्य किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अंतरिम रोक लगा दी है। SC ने नेम प्लेट को NO कहा और शाकाहारी-मांसाहारी के बोर्ड को YES कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है।
कोर्ट का कहना था कि दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं है, दुकानदारों को सिर्फ खाने के प्रकार बताने होंगे, ढाबा में खाना शाकाहारी है या मांसाहारी… ये बताना होगा।
साथ ही अदालत ने ये भी कहा है कि अगर याचिकाकर्ता अन्य राज्यों को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं तो उन राज्यों को भी नोटिस जारी किया जाएगा। इस मामले में अब 26 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।