हरिद्वार

घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, दो लोग गंभीर घायल..

दमकल विभाग की टीम मौके पर, आग बुझाने का कार्य जारी, इलाके में हड़कंप..

पंच👊नामा
रुड़की: शहर के अंबर तालाब मोहल्ले में गुरुवार दोपहर को एक घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सिलेंडर फटने के साथ ही घर में आग लग गई, जिसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में स्थित एक मकान में यह घटना हुई। दोपहर के समय गैस सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर फटने की जोरदार आवाज से इलाके के लोग सकते में आ गए। धमाके के बाद मकान के अंदर आग फैल गई, जिससे घर में मौजूद लोग घबराकर बाहर भागे। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि मकान के अंदर और भी गैस सिलेंडर रखे हुए हैं, जिससे आग के और भड़कने का खतरा बना हुआ है। दमकल कर्मियों ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। उनके नाम पता नही लग पाई है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों में भी कंपन महसूस हुआ। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने राहत और बचाव कार्य में मदद की।खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई थी। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण सिलेंडर में लीकेज बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!