
पंच👊नामा
रविंद्र चौहान, हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में बैरियर नंबर छह के पास अवैध मार्किट के पीछे बड़ा खेल निकलकर सामने आ रहा है। ऐसा नहीं है कि अवैध मार्किट बनाने वालों को नियम का पता नहीं है। यही वजह है कि एचआरडीए में नक्शा पास कराने के लिए आवेदन तो किया गया, लेकिन पास होने का इंतजार नहीं किया गया। दूसरे शब्दों में कहें तो खानापूर्ति के लिए आवेदन किया गया और अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। अब सवाल यह है कि एचआरडीए ने कार्रवाई क्यों नहीं की। इसके पीछे एचआरडीए में मोटा खेल होने की चर्चाएं भी क्षेत्र में जोरों पर हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि एचआरडीए के बड़े अधिकारियों को इसकी भनक ही नहीं है। मतलब साफ है कि खेल निचले स्तर पर खेला गया है। निचले स्तर पर ही अवैध निर्माण करने वालों को यह भरोसा दिलाया गया है कि बड़े साहब चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। सूत्र बताते हैं कि आचार संहिता के दौरान ही अवैध मार्किट बनाकर खड़ा करने की पूरी तैयारी की गई है। इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यह बात सही है कि चुनावी व्यस्तता है, लेकिन अवैध निर्माण किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।
——————-