चाइनीज मांझे से विधायक की पतंगबाजी पर मचा घमासान..! कांग्रेस ने घेरा..
कांग्रेसी नेता दीपक टंडन ने बोला हमला, सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा नगर विधायक मदन कौशिक का पतंगबाजी करते हुए वीडियो, कांग्रेसी नेता का आरोप विधायक को आमजन की जान की परवाह नहीं..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार, खूनी चाइनीज मांझे को लेकर आमजन जहां खौफजदा है वहीं दूसरी तरफ नगर विधायक मदन कौशिक पर चाइनीज मांझे से पतंगबाजी का शौक पूरा करने के आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस जानलेवा साबित हो रहे मांझे को लेकर नगर विधायक की घेराबंदी में जुट गई है। सोशल मीडिया पर नगर विधायक के पतंगबाजी करते हुए वॉयरल हो रहे वीडियो को लेकर पब्लिक गुस्सा निकालने में जुटी है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कनखल में एक आमजन अपनी जान गंवा चुका है तो दूसरी तरफ दो व्यक्ति जिंदगी मौत के बीच झूल रहे है। रविवार को सम्पन्न् हुई बसंत पंचमी पर्व पर दर्जनों लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए तो कोई बाल बाल बच गया।पर, बसंत पंचमी के दिन उत्तरी हरिद्वार में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद सूर्यकांत शर्मा के साथ पतंगबाजी करते हुए दिख रहे नगर विधायक मदन कौशिक के वीडिडयो को लेकर सियासत गर्मा गई है। पूर्व काबीना मंत्री के गृह वार्ड से बेहद दमदार तरीके से पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले कांग्रेसी नेता दीपक टंडन ने नगर विधायक पर हमला बोला है। टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आकर आरोप लगाया कि नगर विधायक खुद चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे है, ऐसे में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगना असंभव है। उन्हें ही आमजन की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है। नगर विधायक को चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, ऐसे में आमजन भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगे।