
पंचनामा-खानपुर: विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने जान फूंकनी शुरू कर दी है। घर-घर जाकर चुनावी जमीन तैयार करना और मतदाताओं के मन टटोलने का काम भी शुरू हो गया है। कोई विकास का दावा कर रहा है तो कोई मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचाने की हुंकार भर रहा है। इस बार जनता भी प्रत्याशियों का दम देख रही है, मुद्दों के साथ चलने वाले प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि बनाने का वादा किया जा रहा है। इन्ही के बीच खानपुर विधानसभा का अखाड़ा भी जम चुका है। सीट से भले ही अभी कांग्रेस-भाजपा ने अपना प्रत्याशी ना उतारा हो लेकिन बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी जनता के बीच भेज दिया है। विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी भी लगातार जनता के बीच बने हुए है। घर-घर जाकर लोगो से वोट की अपील कर रहे है, और जनता को अपने पाले में खींचने का भरसक प्रयास कर रहे है। शमीम साबरी की खास बात ये है कि वह जनता के बीच जमीनी मुद्दों को लेकर जा रहे है, जिनमे शिक्षा/स्वास्थ्य का मुद्दा अहम है। शमीम साबरी बेहतर शिक्षा और माकूल स्वास्थ्य सेवाओं को आम करने का वादा कर रहे है। दरअसल शमीम साबरी काफी समय से शिक्षा के मुद्दे को लेकर गम्भीर है। शमीम साबरी का मानना है कि जब-तक बेहतर शिक्षा घर-घर नही हो जाती और अच्छी तालीम बच्चों तक नही पहुँच पाती तब-तक कामयाबी मिलना बेहद मुश्किल है। इसलिए वह क्षेत्र में शिक्षा को आम करना और हर-घर तक बेहतर शिक्षा पहुँचाने का वायदा कर रहे है। शमीम साबरी ने बताया आज के हाईटेक दौर में भी गरीब का बच्चा बेहतर शिक्षा से वंचित है, गरीब लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते है, उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा किया कि अगर जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो सबसे पहले शिक्षा-स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुचाने का काम करेंगे। शमीम साबरी क्षेत्र के बुक्कनपुर गाँव मे नुक्कड़ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे जहां उन्होंने ये तमाम वायदे जनता से किए, वही पार्टी के युवा नेता साहुल खान ने भी क्षेत्र के लोगो को आश्वासन दिलाया कि ये वादे अन्य नेताओं की तरह खोखले नही है इन तमाम वादों को हर हाल में अमलीजामा पहनाया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिकार्डतोड़ कार्य कर असली जनप्रतिनिधि बनने का हक़ अदा किया जाएगा। इस मौके पर हाजी मुस्तकीम, मौ. इरशाद, वकील अहमद, कुर्बान अहमद, गुलजार अली, वसीम, गुफरान, अदनान रशीद, उवेश पनियाला, वसीम पनियाला, मौ. अब्दुल आदि लोग मौजूद रहे।