पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
देहरादून: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फेमस होने के चक्कर में आज कल के लड़के-लड़कियां क्या कुछ नहीं करते। बल्कि कई अधेड़ उम्र के लोगों को भी सोशल मीडिया का चस्का लगा हुआ है।
वीडियो बनाने के लिए लोग अपनी जान को दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे ही दो सिरफिरे युवकों की जोड़ी का देहरादून पुलिस ने इलाज बांध दिया।
दोनों ने चौराहे पर चारपाई डालकर रील बनाई। चलते ट्रैफिक के बीच यह हरकत उनकी जान पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन लाइक-कमेंट की भूख ने उन्हें यह सोचने ही नहीं दिया।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, उनकी चारपाई भी पुलिस ने जब्त कर ली। कुल मिलाकर रील बनाने के चक्कर में सोशल मीडिया के दो भावी स्टारों की रेल बन गई और उन्हें जेल का मजा चखना पड़ सकता है।
—————————————-
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है। जान जोखिम में डालकर रील बनाने का एक मामला पता चलने पर थाना पटेलनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। बताया कि युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें एक युवक शिमला बायपास रोड स्थित सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को बाधित करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहा था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
—————————————
नाम पता आरोपी…..
1- गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून
2- अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी चौक मेहूवाला पटेल नगर, देहरादून