अपराधहरिद्वार

सड़क किनारे गटक रहे थे जाम, पुलिस ने चला दिया अभियान, 38 हुए गिरफ्तार..

त्योहारी सीजन को लेकर बैठक में दिए निर्देश, आमजन से आंख-नाक-कान खुले रखने की अपील..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने सोमवार से फील्ड में कसरत शुरू कर दी।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैदल गश्त कर पसीना बहाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले 38 लोगों को धर लिया। इन सभी की क्लास लगाते हुए चालान काटे गए। दोबारा खुलेआम शाम रंगीन करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। वहीं, थाने में क्षेत्र के गणमान्य लोगों व होटल-ढाबा संचालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने, होटल ढाबों पर रेट लिस्ट लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की अपील की गई। अपने आंख, नाक व कान खुले रखने की हिदायत भी दी गई।

फाइल फोटो: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्योहारी सीजन को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए हुए हैं। जिन पर अमल करते हुए श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे शराब पी रहे 38 लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी को थाने ले जाकर चालान किया गया। दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी भी दी गई। इसके अलावा क्षेत्र के सभी होटल व ढाब स्वामी, ज्वैलरी शॉप व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों, ग्राम प्रधानों, सीएलजी मेंबर्स के साथ बैठक की गई। पुलिस ने उन्हें बताया कि त्यौहारी सीजन में लोगों के चहल-कदमी बढ़ जाती है। आपराधिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए संदिग्धों पर नजर रखनी है। कोई भी संदिग्ध नजर आने या अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!