
पंच👊नामा-ब्यूरो
रेलवे स्टेशन के पास ढाबे में एक लड़की को नशीला खाना खिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रेप का आरोप एक बाबा पर लगाया गया है। पीड़िता ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिली। जिससे अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। लड़की मूलरूप से रामपुर उत्तर प्रदेश की निवासी है, पुलिस ने उसके परिवार को बुलवाया है।
पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय लड़की रामपुर,उत्तर प्रदेश से एक महीने पहले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में आई थी। मंगलवार सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि प्लेटफार्म नंबर में एक लड़की बेसुध हालत में पड़ी है। सूचना पाकर जीआरपी और रेलवे पुलिस फोर्स के जवान वीरभद्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और अचेतावस्था में मिली लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले आए। पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि रात में वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबे में खाना खाया था। उसके पास पैसे नहीं थे। एक बाबा ने उसकी मदद की और रेलवे स्टेशन लेकर आ गया। आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। रेलवे पुलिस ने मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दे दी है। सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस को वार्ड में तैनात किया गया है। वहीं, मोबाइल पर हुई बातचीत में परिजनों ने लड़की के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात कही है।