पंच👊नामा-ब्यूरो
आपने यह अक्सर सुना होगा कि बदमाशों ने महंगी गाड़ी या लग्जरी कार में सवार होकर किसी घटना को अंजाम दिया। लेकिन उत्तराखंड में एक चौंका देने वाला बिल्कुल नया ही मामला सामने आया है। जिसमें राजस्थान के तीन चोर अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हवाई जहाज में सफर करते थे। 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज छानने के बाद नैनीताल पुलिस के हाथ यह बड़ी कामयाबी लगी है। एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके दो साथियों की तलाश जारी है।
हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरोह ने बीती 24 फरवरी को नैनीताल वूल सेंटर, नैनीताल ऊन वाले, ब्यूटी कॉनर और चढ़दी कला बैग शॉप से कुल 5 लाख 30 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी। नैनीताल ऊन वाले प्रतिष्ठान के मालिक सन्नी नागपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इनमें तीन चोर दिखाई दिए जो चोरी के बाद बाहरी राज्यों को भाग गए थे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बीते शनिवार की रात दिनेश चरपोटा को गिरफ्तार किया। उसके दो साथी हरीश चरपोटा और गणेश चरपोटा अब भी फरार हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट ,गुजरात, जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब आदि जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं और अक्सर हवाई यात्रा कर अलग-अलग राज्यों में जाते थे। चोरी के पैसों से वह जमकर ऐश करते थे।