
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रात के समय घर में घुसे एक चोर ने 62 हजार रुपये की नकदी और अलमारी में रखी सोने की अंगूठी चोरी कर ली। परिवार गहरी नींद में सोता रहा और चोर अपना काम तमाम कर फरार हो गया। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव में हुई। राहत की बात यह है कि घटना को अंजाम देने वाला चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोर का हुलिया इस कैमरे में साफ नजर आ रहा है। कोई भी व्यक्ति जो चोर को पहचानता है, वह बेखौफ होकर पुलिस की मदद कर सकता है। उसका नाम पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
ज्वालापुर के सराय गांव निवासी सादिल पुत्र नसीम उर्फ मुन्ना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। देर रात किसी वक्त एक चोर उनके घर में घुस आए और 62 हजार रुपए की नकदी और एक सोने की अंगूठी चोरी कर फरार हो गया। सुबह जब वह नींद से जागे तो सामान बिखरा हुआ था। बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर एक चोर नजर आया। माना जा रहा है कि चोर आस-पास का ही रहने वाला है। फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर भी दी है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।