पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दीपावली सीजन के लिए मंगाए गए लाखों रुपये के ड्राइ फ्रूट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में हुई। दो दुकानों से लाखों के काजू-बादाम और नकदी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर उखाड़कर ले गए हैं। ताकि हुलिया पहचानकर कानून के लंबे हाथ उनके गिरेबान तक न पहुंच सकें।
उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी से आगे सुखीजा एवं मधुसुदन ट्रेडर्स नाम से किराना सामान के थोक प्रतिष्ठान है। बीती रात चोरों ने दुकान के आगे लगे टीन को उखाड़कर कई लाख के ड्राई फ्रूट, खाद्य सामग्री से लेकर नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। क्षेत्र में लगातार चोरियों से लोगों में नाराजगी है। इसी क्षेत्र में भाजपा नेता तरुण नैयर के घर हुई लाखों की चोरी का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय निवासियों और व्यापारी वर्ग में पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर आक्रोश बना हुआ है।
———————————————-
एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल करेंगे जांच….
हरिद्वार: मतगणना के अंतिम दिन हुए बहादराबाद मतगणना स्थल पर हुए पथराव और तोड़फोड़ मामले की जांच श्यामपुर थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। मुकदमे में वादी एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा होने के चलते पारदर्शिता के चलते नियमानुसार जांच ट्रांसफर की गई है। पांच आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस अभी तक अज्ञात 60 आरोपियों में से लगभग 30 की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर कर चुकी है।
मतगणना केंद्र पर अंतिम दिन कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों ने तोड़फोड़ और पथराव कर दिया था। जिसमें इंस्पेक्टर बीएल भारती और एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा घायल हुए थे।
जबकि काफी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की ओर से आठ नामजद समेत 60 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर कराई गई थी। पुलिस नामजद पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जबकि प्रधान पद की प्रत्याशी रही रोशिया, उसका पति अजमल और कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी भी इस मुकदमे में नामजद हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस बीच मामले की जांच बहादराबाद थाने से श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के लिए ट्रांसफर कर दी गई है।