पंच👊नामा
रुड़की: इकबालपुर शुगर मिल व उत्तम शुगर मिल के गन्ना क्रय सेंटर से चार कुंटल लोहे के बाट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर झबरेड़ा पुलिस ने एसओ संजीव थपलियाल के नेतृत्व में दो आरोपियों को बाट व स्कॉर्पियो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
तोल केंद्र से बाट चोरी की की सूचना मिलने पर झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की, मुखबिर मामूर किए गए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुख्य चौराहों पर चैकिंग अभियान शुरू किया गया, इस दौरान लखनौता पुलिया के पास चैकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया, तभी मौके का फायदा उठाकर कार सवार दो लोग भाग निकले जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने धरदबोचा। गाड़ी की तलाशी लेने पर 10 लोहे के बाट उसमे बरामद हुए, गिरफ्तार आरोपी को पुलिस थाने ले आई और कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन पुत्र राम कुमार त्यागी निवासी ग्राम गदला कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी बताया, उसने बताया बीती 26 अप्रैल को रात के समय अपने साथी साकिब, हशीब और आमिर ने मिलकर बाट चोरी किए थे, जिनमे से कुछ लोहे के बाट पुरकाजी बाजार में अमन नामक कबाड़ी को बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुरकाजी कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी कर 1 कुंटल लोहे के बाट बरामद किए, और आरोपी कबाड़ी अमन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, बाकी फरार चल रहे आरोपी साकिब, हशीब व आमिर निवासी देवबंद की तलाश की जा रही है। पुलिस ने 18 लोहे के बाट 340 किलो बरामद किए है साथ ही घटना में स्तेमाल स्कार्पियो को भी कब्जे में ले लिया है।
—————————————-
पुलिस टीम……
लखनौता चौकी प्रभारी विपिन कुमार, एसआई संजय पूनिया, एसआई मनोज रावत, कां. सुंदर, नूर हसन, रामपाल व रणवीर आदि मौजूद रहे।