पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: किसी सरकारी स्कूल से भला चोरों की क्या दुश्मनी हो सकती है। लेकिन कनखल क्षेत्र के जियापोता गांव स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बार-बार चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह माना जा रहा है कि चोरों की इस स्कूल से शायद कोई पुरानी दुश्मनी है।दरअसल, स्कूल को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। चोरों ने फिर से दीवार में सेंध लगाकर स्कूल से सामान चोरी कर लिया। एक महीने के भीतर स्कूल में चोरी की यह तीसरी घटना है। जबकि दो साल के भीतर चोरी की छठी वारदात हुई है। हैरत की बात यह है कि पुलिस एक बार फिर चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि, इस बार भी चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक, लक्सर रोड पर स्थित जियापोता गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल दो साल से चोरों के निशाने पर है। चोर बीच-बीच में सेंध लगाकर स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। एक महीने के भीतर हुई पिछले दो चोरियों में स्कूल से मिडडे मिल का सामान, बर्तन, पंखा आदि सामान चोरी किया गया। मंगलवार की रात चोरों ने फिर दीवार में सेंध लगाकर स्कूल से बचा-खुचा सामान भी चोरी कर लिया। स्कूल के शिक्षक जितेंद्र सैनी ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। शिक्षक ने बताया किस्कूल में एक महीने के भीतर चोरी की यह तीसरी घटना हुई है। हर बार पुलिस को सूचना दी जाती है,लेकिन चोर अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। बार-बार चोरियों से सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है। साथ ही अध्यापन में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूल के प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ़्तार कर घटनाओं का खुलासा कर लिया जाएगा।