पंच👊नामा
रुड़की: पाँच दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों को लाने कानपुर गए एक स्थानीय पत्रकार के बंद मकान पर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते ममटी का दरवाजा काटकर घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपये के जेवर और 82 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी तब हुई जब पत्रकार का छोटा भाई, जो रोजाना घर में मौजूद पालतू पक्षियों को दाना डालने आता था, अलमारी का सामान बिखरा हुआ देखकर सन्न रह गया। उसने तुरंत अपने भाई को फोन पर सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार ने कानपुर से ही पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद गंगनहर पुलिस मौके पर पहुँचकर फोरेंसिक टीम की सहायता से जाँच शुरू कर दी।पीड़ित पत्रकार सलमान मलिक रुड़की में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं। सलमान ने बताया कि पाँच दिन पहले वह रुड़की से कानपुर अपने ससुराल पत्नी और बच्चों को लाने गए थे। उनके न होने पर उनका छोटा भाई रोजाना पालतू पक्षियों को दाना डालने के लिए घर आता था। गुरुवार को भी जब उसका भाई पक्षियों के लिए दाना डालने आया, तो उसने देखा कि अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। उसने तुरंत सलमान को सूचना दी और अलमारी की जाँच की तो जेवर और नकदी गायब थी। घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार सलमान ने एसपी देहात स्वप्न किशोर और गंगनहर कोतवाली प्रभारी को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाँच कर सबूत जुटाए, जिनमें टूटे हुए ताले और दरवाजा काटने के औजार शामिल हैं। पुलिस ने सभी साक्ष्य अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। सलमान मलिक ने बताया कि वह शुक्रवार की देर रात तक रुड़की पहुँच जाएंगे और इसके बाद पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।