
पंच👊नामा
विकास कुमार-हरिद्वार की पोश कॉलोनी में एक महीने से बंद पड़े मकान की खिड़की तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया। जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र की विष्णु गार्डन कॉलोनी में एक मकान पिछले एक महीने से बंद पड़ा था वही चोरों ने बंद पड़े मकान की खिड़की तोड़कर लाखों का सामान चुराकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि भेल से रिटायर्ड नरेश शर्मा का मकान विष्णु गार्डन कॉलोनी में है और नरेश शर्मा एक महीने से नोएडा में रह रहे हैं। चोरी का पता जब चला तब भेल से रिटायर्ड दामाद अपने ससुर के घर पहुंचे तो उन्होंने घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ देखा, सामान को देख दमाद के पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में 112 को सूचना दी गई।
112 की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है, अभी तहरीर नही आई है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।