पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: सांई मंदिर से 17 किलो चांदी के भारी भरकम सिंहासन पर हाथ साफ करने वाले दिल्ली के शातिर चोर निकले। घटना पांच मार्च की रात टिहरी गढ़वाल के शिवपुरी इलाके में सामने आई थी।
पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर के निर्देश पर मुनिकीरेती कोतवाल रितेश शाह और एसओजी उपनिरीक्षक ओमकान्त भूषण के नेतृत्व में सात अलग-अलग टीमों ने मिलकर सुराग जुटाते हुए अर्न्तराज्यीय गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 12.75 लाख की चांदी भी बरामद कर ली गई। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी।
—————————————
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया सांई मंदिर भागला शिवपुरी के मामले में वादी मदन लाल गैरोला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममंगाई के सपुर्द की गयी थी।
धार्मिक स्थल पर हुयी चोरी की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर ने घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में कुल 07 टीमे गठित की गई।
सीसीटीवी कैमरो का फुटेज, पूर्व में मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग का सत्यापन, पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों व स्थानीय संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, घटनास्थल का सैल साइड डाटा/सीडीआर विश्लेषण, सादा कपड़ों मे स्थानीय संदिग्धो का सत्यापन व शिवपुरी गूलर क्षेत्र मे कार्यरत विभिन्न मजदूरो व सदिग्धो का सत्यापन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर साई मंदिर भांगला में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से साई मंदिर भांगला से चोरी सफेद धातु का छत्र, साई बाबा के सिंहासन के अंश व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की निशादेही पर ग्राम ठाठ चमेली के जंगल से साई मंदिर भांगला से चोरी किया गया लगभग 15 किलो ग्राम सफेद धातु का सामान बरामद किया गया है।
—————————————
गिरफ्तार शातिर चोर….
1-कुलवन्त सिहं पुत्र बलवन्त सिहं निवासी- ग्राम फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिहं नगर हाल निवासी- चदर विहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 40 वर्ष
2-अवतार सिहं पुत्र सरजीत सिहं निवासी- 205 निहाल विहार थाना ख्याला दिल्ली उम्र 47 वर्ष
3- त्रिलोक सिंह उर्फ शोले पुत्र तीरथ सिंह निवासी- लतीपुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी- मकान नंबर 7 टी ब्लॉक निहाल विहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 31 वर्ष
—————————————
पुलिस टीम…..
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद पाण्डे थाना मुनिकीरेती
3- उप निरीक्षक मनोज ममंगाई चौकी प्रभारी शिवपुरी थाना मुनि की रेती
4- उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
5- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन थाना मुनि की रेती
6- हेड कांस्टेबल सोहन राणा
7- हेड कांस्टेबल अजय वीर
8- कांस्टेबल मनीष चौधरी
9- कांस्टेबल पंकज रावत
—————————————
सीआईयू टीम……
1- प्रभारी उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण
2- हेड कांस्टेबल विकास सैनी
3- कांस्टेबल रविंद्र
4- कांस्टेबल नजाकत