पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, नितिन गुड्डू, हरिद्वार: जनपद के सीमावर्ती खानपुर क्षेत्र में एक डॉक्टर के मोबाइल पर सऊदी अरब और पाकिस्तान से आई धमकी भरी कॉल ने सबके होश उड़ा कर रख दिए।
बात करने वाले शख्स ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के शातिर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर डॉक्टर से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और रंगदारी न मिलने पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भूनकर हत्या की धमकी दी गई है।
हालांकि, मामला संदिग्ध है। फिर भी मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का जल्द पटाक्षेप करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
—————————————-
“बिजनौर के निवासी हैं डॉक्टर चीमा……
खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी डा. त्रिलोक सिंह चीमा अपना निजी अस्पताल चलाते है। वे लक्सर के शेखपुरी में रहते आ रहे हैं। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल नंबर पर सऊदी अरब के नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मांग पूरी ना होने पर सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भूनकर मार डालने की धमकी दी गई है। इसके बाद पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप काल आई और उन्हें एक बैंक खाता नंबर दिया गया।
जिसमें फिरौती की रकम डालने को कहा गया। डा. त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि बुधवार को भी उन पर कई बार काल आई और रंगदारी दिए जाने का दबाव बनाया गया। खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।
—————————————-
“यूपी की महिला का निकला खाता……
धमकी देने वाले व्यक्ति की बोलचाल पर शक होने पर डा. चीमा ने उस बैंक खाते की डिटेल निकलवाई, जो उन्हें धमकी देने वाले शख्स ने रंगदारी की रकम डलवाने के लिए दिया था। पता चला कि खाता बलिया उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला के नाम पर है। हैरत की बात यह है कि फिरौती मांगने वाला 20 लाख से एक लाख पर आ गया है। इसलिए मामला ठगी का भी माना जा रहा है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
———————————————–
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि गैंगेस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला संदिग्ध है। फिर भी मुकदमा दर्ज कर हर पहलू पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।