
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर पुलिस ने गौकशी की सूचना पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को 150 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है जबकि मौके से तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है और जेल भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गौकशी/गो तस्करी करने वालो के खिलाफ गठित की गयी पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम रणसुरा के गन्ने के खेत में गोकशी की जा रही है, सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर 3 आरोपियों को 150 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया, जबकि इनके 3 साथी जुनैद, पुत्र फैयाज, याकूब पुत्र मकसूद, मेहरबान पुत्र अब्दुल निवासीगण रणसुरा मौके से फरार हो गए है। आरोपियों के खिलाफ थाना लक्सर में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
—————————————
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता…..
1. इस्लामी पुत्र असगर
2.अफजाल पुत्र मुस्तकीम
3.शोएब पुत्र मुनयाज समस्त निवासी गण ग्राम रणसुरा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
—————————————
फरार अभियुक्त गण….
1. जुनेद पुत्र फैयाज
2.याकूब पुत्र मकसूद
3.मेहरबान पुत्र अब्दुल
समस्त निवासी गण ग्राम रणसुरा थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
————————————
पुलिस टीम……
1.उप निरीक्षक अमित नौटियाल
2.कांस्टेबल अनूप पोखरियाल
3.कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह
4.कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह
5.कॉन्स्टेबल महेंद्र चौहान