अपराधहरिद्वार

एई-जेई पेपर लीक मामले में लोक सेवा आयोग अधिकारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार..

भाजपा नेता सहित नौ आरोपियों के खिलाफ हुई थी एफआईआर, एसआइटी ने अगले दिन ही की गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लोक सेवा आयोग की जेई/एई परीक्षा प्रकरण में एसआइटी ने मुकदमा दर्ज होने के अगले ही दिन आयोग के सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि, मुकदमे में नामजद भाजपा नेता संजय धारीवाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से सात लाख की नकदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद हुए हैं।
————————————-

फाइल फोटो

28 लाख में अंदर से लीक हुआ था पेपर……
पटवारी भर्ती पेपर लीक का भंडाफोड़ होने  के बाद जेई व ऐई परीक्षा का पेपर लीक होने की बात भी सामने आई थी। शुक्रवार को एसआइटी के निरीक्षक बीएल भारती की ओर से कनखल थाने में आयोग के सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार, मंगलौर के भाजपा नेता व ग्राम प्रधान संजय धारीवाल सहित नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

फाइल फोटो

इस मामले में एसआइटी ने सेक्शन अधिकारी संजीव कुमार नितिन चौहान व सुनील सैनी को गिरनफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि संजीव कुमार ने पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी से J.E./A.E. पेपर लीक करने के लिए 28 लाख रुपये लिए थे। नितिन व सुनील ने भी कई अभ्यर्थियों को एकत्रित कर इसमें मुनाफा कमाया था।  एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में एसआइटी जुटी हुई है, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
—————————————-

फाइल फोटो: सांसद निशंक के साथ पेपर लीक कांड का आरोपी भाजपा नेता संजय धारीवाल: इंटरनेट मीडिया

1- संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार, 2. नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट मंगलौर जनपद हरिद्वार, 3. सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
————————————–
बरामदगी…..
1- संजीव कुमार से 4.50 लाख रुपये अवैध नगदी, 01 ब्लैंक चैक व एक मोबाइल फोन
2- नितिन से 1.30 लाख रुपये व 04 ब्लैंक चैक छात्रों के
3-  सुनील सैनी से 1.20 लाख रुपये  अवैध अर्जित रुपए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!