
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल के अधिकारी पर प्रॉपर्टी डीलरों से मिलकर रिटायर्ड एयरफोर्स आफिसर से लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक, एक प्रॉपर्टी डीलर सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिवालिकनगर निवासी केएल प्रियानी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह रिटायर्ड एयरफोर्स आफिसर हैं। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की गंगनगरी कॉलोनी में उनका लीज पर प्लाट है। बताया कि शिवालिकनगर के प्रॉपर्टी डीलर अंसारी ने प्लॉट का सौदा जितेंद्र सैनी से एक करोड़ 12 लाख रुपये में तय कराया और 20 लाख रुपये एडवांस भी दिए। दो महीने का वादा कर बाकी रकम नहीं दी। आरोप है कि आरोपित प्लॉट पर काम कराने लगे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर धमकी दी गई। इसके बाद आरोपितों ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक से साज करके प्लाट की लीज अपने नाम करा ली। केएल प्रियानी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपित जितेंद्र निवासी गंगानगरी कॉलोनी, प्रॉपर्टी डीलर अंसारी निवासी शिवालिकनगर, सिडकुल के एक अधिकारी, गवाह अश्वनी व गौरव तोमर निवासीगण देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।