आईपीएल की सट्टेबाजी में तीन गिरफ्तार, लाखों की नगदी, 13 मोबाइल बरामद….
: एसटीएफ ने कसा शिकंजा, हरिद्वार व रुड़की के कारोबारी भी राडार पर..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: आईपीएल की सट्टेबाजी पर शिकंजा कसते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून व ऋषिकेश से तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजों से 10 लाख से ज़्यादा की रकम, 13 मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि उपकरण बरामद हुए हैं। आईपीएल में मोटा सट्टा खेलने और खिलवाने वाले रुड़की और हरिद्वार के कारोबारी भी एसटीएफ के रडार पर बताए जा रहे हैं।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान पता लगा कि आईपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। ऑनलाइन सट्टे को राकेट111.कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था। जिस पर टीम ने प्रकाश नगर, कैंट में एक मकान में छापा मारकर आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया।
उसके पास से सट्टे में लगाये गए पांच लाख बासठ हज़ार रुपये के साथ पांच मोबाइल फ़ोन, एलसीडी, सेटअप बॉक्स, इंटरनेट मोडम, सट्टा रजिस्टर (जिसमें लाखो का हिसाब किताब) बरामद किए गए। उसके साथी रिशु जायसवाल की तलाश की जा रही है। वहीं, गुरुवार की रात मुंबई इंडियन व केकेआर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले वाले दो सट्टेबाजों को ऋषिकेश भल्ला फार्म हाउस गली नंबर तीन से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपने नाम वरुण तनेजा पुत्र हरबंस लाल तनेजा निवासी गली नंबर 3 भल्ला फार्म ऋषिकेश, देहरादून और अमित मखीजा पुत्र चुन्नीलाल मखीजा निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा हाल भरत विहार ऋषिकेश देहरादून बताए। दोनों सट्टेबाज अपने मोबाइल फोन और आईपैड पर डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। उनसे आठ मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और 4.62 लाख रुपये नगद बरामद हुए।