मुरादाबाद से स्मैक ला रहे कलियर के तीन लड़के गिरफ्तार..
: एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम को मिली कामयाबी…
पंच 👊🏻 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मुरादाबाद से स्मैक लेकर आ रहे पिरान कलियर के तीन लड़कों को एसटीएफ की एंटी ड्रग टॉस्क फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र से धर लिया। उनसे 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की प्रभारी प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर उन्होंने हैड कांस्टेबल प्रताप दत्त शर्मा व कांस्टेबल अनूप नेगी को साथ लेकर श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग की। एक पल्सर बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो वह मुड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उनसे 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम शादाब पुत्र अब्दुल हक निवासी अहमद अली की चक्की के पास, शाहरूख पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नम्बर 2 नई बस्ती कलियर व सज्जाद पुत्र उमर निवासी बेडपुर पिरान कलियर रुड़की बताया। उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि तीनों आरोपी स्मैक लेने के लिए 23 सितंबर की सुबह मुरादाबाद गए थे।
मुरादाबाद में उन्होंने राहुल नामक तस्कर से स्मैक खरीदी थी। वह कलियर लाकर आस पास के क्षेत्र में स्मैक बेचने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ श्यामपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशकर उन्हें जेल भेजा गया है। टीम प्रभारी प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि बरेली और मुरादाबाद से स्मैक लाकर कलियर बेचने वाले कुछ और तस्करों के नाम भी पता चले हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
—————