फ्रूटी पीने से बेहोश हुए तीन बच्चे, हालत गम्भीर…..
: आने जाने वालों को मुफ्त फ्रूटी बांट रहा था एक व्यक्ति
: एक रिक्शा चालक अपने बच्चों के लिए लाया था घ
पंच 👊 नामा
रुड़की: उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हरिद्वार के नारसन क्षेत्र में फ्रूटी पीने से तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। कस्बे में एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा होकर मुफ्त फ्रूटी बांट रहा था, एक रिक्शा चालक अपने बच्चों के लिए उससे फ्रूटी ले गया। फ्रूटी पीने के कुछ देर बाद ही रिक्शा चालक के तीनों बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें पड़ोसी मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा पुरकाजी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण अब फ्रूटी बांटने वाले रहस्यमयी व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं। ताकि यह पता लगाया जा सके कि फ्रूटी कहां से लेकर आया था। फ्रूटी एक्सपायरी डेट की तो नहीं थी, यह भी तभी पता चल पाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि नारसन कलां निवासी रिक्शा चालक सुशील कुमार रात में घर लौट रहा था। उसी दौरान तिराहे पर एक व्यक्ति फ्रूटी बांट रहा था। सुशील ने तीन फ्रूटी ली और घर जाकर 15 साल की कशिश, 13 साल के कृष्णा व छह साल की प्राची को दे दी। बच्चों ने खुशी-खुशी फ्रूटी पी ली। लेकिन चंद मिनट बाद ही वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। जिससे परिवार घबरा गया। आनन-फानन में तीनों बच्चों को पुरकाजी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।