अपराधहरिद्वार

मानसिक कमजोर व्यक्ति की जमीन हड़पने वाले तीन नटवरलाल गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने की कार्रवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: जमीन की धोखाधड़ी करने वाले तीन नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढकेल दिया। आरोपियों ने मानसिक कमजोर भूमि स्वामी की जमीन को हडपने के लिए उसकी जगह किसी और को खड़ा षड्यंत्र रचा था, जिसमे करीब 9 बीघा जमीन को धोखाधड़ी से बेचकर जमीन मालिक को चुना लगाया था। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

दरअसल बीती 2 अगस्त को सूरजमुखी उर्फ सारिका पत्नी दीपक कुमार सिंह निवासी अम्बेडकर नगर कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों पर ग्राम शिकोहपुर स्थित लगभग 9 बीघा जमीन को आपराधिक षडयन्त्र रचकर धोखाधडी से किसी और को बेच देने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन हुआ। टीम ने मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी पप्पूराम को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में सामने आया कि जमीन बेचने के दौरान फर्जी भूमी स्वामी (दीपक) बने लोकेश कुमार व उसके सह अपराधी मंजीत सिंह की भूमिका रही है, जिन्हें औद्योगिक क्षेत्र बहादरबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ——————————
पकड़े गए आरोपित का विवरण….
1-पप्पूराम पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर को ग्राम खेडी शिकोहपुर
2-मंजीत सिंह पुत्र चन्दू निवासी ग्राम सुकरासा पोस्ट अम्बुवाला थाना पथरी जिला हरिद्वार
3- लोकेश कुमार पुत्र पदम सैन निवासी नन्दी फिरोजपुर मुस्त थाना देहात सहारनपुर उ0प्र0
——————————
पुलिस टीम थाना भगवानपुर…
1-उ0नि0 शहजाद अली
2-है0कानि0 निर्मल जोशी
3-है0कानि0 देवेन्द्र सिंह
4-कानि0 परम सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!