पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: ईद मिलादुन्नबी पर पिरान कलियर और ज्वालापुर में हुए दो अलग-अलग हादसों में महिला व एक 10 साल के बालक समेत तीन जायरीन डूब गए। हादसा धनोरी में बावनदर्रा के पास हुआ। दूसरी तरफ ज्वालापुर में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में लोडर से डीजे गिरने से कुछ बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही थी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दूसरी तरफ जुलूस के समापन के दौरान एक घोड़ी की करंट लगने से मौत हो गई। गढ़ी वाले मजार के पास बारिश के कारण विद्युत पोल में करंट आ रहा था। घोड़ी भी पोल के पास उलझे हुए तारों में जाकर फस गई और करंट लगने से तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई।दूसरी तरफ कलियर मेले में आए एक महिला, 10 साल के बच्चे सहित एक व्यक्ति धनोरी के बावानदर्रे में डूब गए। जिनमे से महिला व बच्चे का शव बहार निकाल लिया है। जबकि तीसरे के व्यक्ति के शव की तलाश की जा रही है। डूबने वालों की पहचान रजनी पत्नी मुनीर निवासी अलीगढ़, अनस 10 वर्ष निवासी जंगल घड़ी अलीग़ढ, व खुर्शीद 40 वर्ष निवासी तेलपुरा अमरोहा के रूप में हुई है। जिनमे महिला व बच्चे के शव को बहार निकाल लिया है। खुर्शीद के शव की तलाश की जा रही है। ईद मिलादुन्नबी पर हुए हादसे से जायरीनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तमाम दावों के बावजूद लोग बावनदरा पर नहाने पहुंच रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। जबकि अधिकारी हर मीटिंग में यह हिदायत दे चुके हैं कि जायरीनों को खतरे वाली जगहों पर जाने से सख्ती से रोका जाए। इसके बावजूद पुलिस की लचर कार्यशैली सामने आ रही है।