पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चोरों की तलाश में जुटी बहादराबाद पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के एक गुर्गे सहित तीन अंतरराज्यीय मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उनका लंबा आपराधिक इतिहास है, बल्कि एक आरोपी तो जेल कर्मियों पर फायरिंग के मामले में भी जेल जा चुका है। उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि दानिश पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम भैसा थाना मवाना जनपद मेरठ हाल निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने उसके घर से दो मोबाइल फोन चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने छानबीन के बाद मुखबिर की सूचना पर पथरी पुल के पास नहर पटरी से बाइक सवार तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनसे चोरी के कुल 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।इनमें तीन मोबाईल फोन भगवानपुर व चिडियापुर से चुराए गए थे। आरोपियों ने अपने नाम जहर पुत्र मौ0 उमर निवासी कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, सद्दाम पुत्र इकरार निवासी रागदान कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर व मंजूर पुत्र मतलूब निवासी लुकमानपुर कस्बा व थाना किरतपुर जनपद बिजनौर बताए। पूछताछ में पता चला कि तीनों अर्न्तराज्यीय शातिर अपराधी हैं। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी पूर्व मे भी चोरी, आर्म्स एक्ट व कारागार पुलिस रुडकी हरिद्वार पर फायरिग के मामले कोतवाली गंगनहर रुड़की व कोतवाली कोटद्वार से भी जेल जा चुके है। आरोपी सद्दाम प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य है। पूछताछ के बाद तीनों को चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
———-
1-थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2-उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह रावत
3- उपनिरीक्षक हेमदत्त् भारद्वाज
4-कांस्टेबल बलबीर सिंह
5-कांस्टेबल सुनील चौहान
6-कांस्टेबल दिनेश चौहान
7-कांस्टेबल गुरमीत सिह
8-कांस्टेबल हरजिन्दर सिंह
————
बरामदगी का विवरण
1-दो मोबाईल सैमसंग कम्पनी के (कीमत लगभग 38000 रुपये)
2-एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का (कीमत लगभग 12000 रुपये)
3-एक मोबाईल POCO कीमत लगभग (कीमत लगभग 18000 रुपये)
4-एक मोबाईल TECNO (कीमत लगभग 13000 रुपये)
5-दो मोबाईल जामा तलाशी
6-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 UP20BX-5505 अपाची
——–