अपराधहरिद्वार

लाखों रुपए के हाथी दांत के साथ तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार..

उत्तराखंड एसटीएफ, केंद्रीय वन विभाग और हरिद्वार की श्यामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हाथी के दांत की तस्करी कर रहे तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को उत्तराखंड एसटीएफ, केंद्रीय वन विभाग और हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया। तीनों तस्कर हाथी दांत को बेचने के लिए निकले थे। एसटीएफ के सीओ आरबी चमोला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हाथी का शिकार कहां किया गया था। बरामद हाथी दांत की कीमत लाखों रुपए में बता जा रही है।

फाइल फोटो: आयुष अग्रवाल (कप्तान एसटीएफ उत्तराखंड)

उत्तराखंड एसटीएफ के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि राज्य में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी रोकने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने हाल ही में निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर व थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम ने एक ज्वांइट ऑप्रेशन में कल शाम थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से 03 अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह व चन्दन सिंह निवासीगण कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 01 अदद हाथी दांत ( वजन करीब 07 किलो) बरामद किया गया।पूछताछ के उपरान्त ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सैनी को देर रात दूसरे हाथी दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे। इस कार्रवाई में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल महेन्द्र गिरि व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।
—————————————-एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के लम्बे समय से हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी का इनपुट एसटीएफ के पास आया था। जिस पर एक टीम को गोपनीय रूप से कम पर लगाया गया। तस्कर हाथी दांत को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकले तो टीम ने शाम को 02 तस्कर और फिर देर रात 01 तस्कर को कुल 02 हाथीदांत के साथ गिरफ्तार किया गया।

फाइल फोटो: गिरफ्तार

बताया कि इस हाथी का शिकार कब कहाँ किस जंगल में किस तरह किया गया, यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हाथी जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
—————————————-गिरफ्तार तस्करों में से एक गौतम सिंह वर्ष 2017 थाना मण्डावली जिला बिजनौर से हत्या और जितेन्द्र सैनी वर्ष 2017 में थाना श्यामपुर से फॉरेस्ट एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है। एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण……
1: गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी ग्राम आमगारपुर, थाना मण्डावली, जनपद बिजनौर, उ0प्र0। उम्र 48 वर्ष।
2: चन्दन सिंह पुत्र रामकुवर, निवासी ग्राम आमगारपुर, थाना मण्डावली, जनपद बिजनौर, उ0प्र0। उम्र 48 वर्ष।
3: जितेन्द्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी नौरंगाबाद , थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार
—————————————-
गिरफ्तार करने वाली टीम…..
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम….
1: निरीक्षक एम0पी0सिंह
2: निरीक्षक अबुल कलाम 3: उ0नि0 के0जी0मठपाल
4: उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी
5: उ0नि0 यादवेन्द्र बाजवा
6: उ0नि0 विद्यादत्त जोशी
7: मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
8: मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
9: मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
10: मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह
11: मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर टीम…….
1: रुपनारायण गौतम- वनक्षेत्राधिकारी
2: दीवान सिंह रौतेला – डिप्टी रेंजर
3: पान सिंह मेहता- वनदरोगा
4: सुरेन्द्र सिंह – वन दरोगा
5: अजय कुमार वन आरक्षी
6: नीरज सिंह वन आरक्षी
थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार……
1: नितेश शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर
2: मनोज रावत उपनिरीक्षक
3: कृष्णा भारद्वाज आरक्षी
4: मोहन रावत आरक्षी चालक
5: नेत्रसिंह वनक्षेत्राधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग
6: धर्मपाल सिंह रावत वनदरोगा
7: प्रदीप वनआरक्षी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!