
पंच👊नामा-ब्यूरो
डा. दीपेश चन्द्र प्रसाद, हरिद्वार: शासन ने शिक्षा विभाग के 16 अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नई तैनाती दी है। इन अधिकारियों को उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत होने के बाद जिलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

लिस्ट के अनुसार हरिद्वार जिले को आशुतोष राणा के रूप में नए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और राजवीर सिंह सविता के तौर पर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मिले हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी सूची के अनुसार कुछ दिन पहले तक हरिद्वार के बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे शिवप्रसाद सेमवाल को पिथौरागढ़ का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। रमेश चंद्र पुरोहित डीईओ माध्यमिक चंपावत, प्रदीप कुमार डीईओ माध्यमिक देहरादून, आशुतोष भंडारी डीईओ बेसिक हरिद्वार, धर्म सिंह डीईओ बेसिक चमोली, राय सिंह रावत उपनिदेशक एससीईआरटी देहरादून, उमा पवार डीईओ माध्यमिक टिहरी, हेमलता भट्ट डीईओ माध्यमिक अल्मोड़ा, अत्रेश सयाना डीईओ बेसिक अल्मोड़ा, डॉ अशोक गुसाईं डीईओ बेसिक चंपावत, राजेंद्र डंडरियाल प्राचार्य डायट टिहरी, कमला बड़वाल उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय देहरादून, हरक कोहली प्राचार्य डायट पिथौरागढ़, दलेल सिंह डीईओ बेसिक बागेश्वर, नागेंद्र बर्त्वाल डीईओ बेसिक नैनीताल और राजवीर सिंह सविता डीईओ माध्यमिक हरिद्वार बनाए गए हैं।