“मित्र पुलिस कांवड़ मेले में बनी मददगार पुलिस: कांवड़ खंडित होने पर तुरंत की मदद, बाइक सवार हिरासत में..
श्यामपुर पुलिस ने कांवड़िये को सरकारी गाड़ी से हरिद्वार भेजकर दोबारा भरवाया गंगा जल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान गुरुवार को श्यामपुर हाईवे पर उस समय हलचल मच गई, जब एक बाइक सवार की चपेट में आकर एक कांवड़ खंडित हो गई।
घटना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की निगरानी में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को न सिर्फ संभाला, बल्कि कांवड़िए को समय रहते मदद भी पहुंचाई। कावड़ियों ने जाम लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया। यह वाकया ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल के पास का है, जहां भोला नाम के कांवड़िए की कांवड़ एक बाइक की टक्कर से खंडित हो गई।
पुलिस ने हरिद्वार भेजकर कराई दोबारा जल भराई…..
सूचना मिलते ही सेक्टर प्रभारी उप निरीक्षक मनोज रावत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। भोला को पुलिस मोबाइल की मदद से हरिद्वार भेजा गया, जहां उसकी कांवड़ में दोबारा गंगाजल भरवाया गया। पुलिस की इस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सभी श्रद्धालुओं ने सराहना की।
बाइक सवार दो युवक थाने लाए गए….
मौके से बाइक सवार आशीष पुत्र रामरतन और उसका साथी आशु उर्फ साहिल, दोनों निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश), को हिरासत में लिया गया है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना श्यामपुर लाया गया।थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने खुद संभाला मोर्चा…..
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पूरे घटनाक्रम की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी। पुलिस की समय पर कार्रवाई से न केवल संभावित तनाव टल गया, बल्कि कांवड़ यात्रा भी शांतिपूर्वक जारी रही।पुलिस की संवेदनशीलता और मददगार रवैये ने एक बार फिर भरोसा दिलाया कि ज़रूरत के वक्त खाकी वर्दी सिर्फ कानून की नहीं, आस्था और मानवीयता की भी रखवाली करती है।