
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नाबालिग बेटी के यौन शोषण के संगीन आरोपों में घिरी पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को पुलिस तीन दिन की रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। गुरुवार को एसआईटी की टीम दोनों को आगरा के एक होटल में जांच के लिए लेकर पहुंची। होटल में हुई इस विशेष जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिसने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल के रजिस्टर में दर्ज तीन नए नामों ने केस में नया मोड़ ला दिया है। इन नामों के सामने आने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि ये नाम या तो पीड़िता के बयानों से मेल खाते हैं या फिर घटनास्थलों पर मौजूदगी के प्रमाणों से जुड़ रहे हैं।
तीन शहरों में यौन शोषण के आरोप…..
पीड़िता पहले ही बयान में स्पष्ट रूप से सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम पर भेल स्टेडियम हरिद्वार, वृंदावन और आगरा में अलग-अलग समय पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी है। पुलिस की टीम अब घटनास्थलों का बारीकी से मिलान कर रही है और उन जगहों पर मौजूद अन्य लोगों की पहचान कर रही है।इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों पर टिकी जांच……
पुलिस को मिले इलेक्ट्रॉनिक सबूत — सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और लोकेशन ट्रैकिंग — को केस के मुख्य आधार बनाया जा रहा है। आगरा के होटल में सीसीटीवी और रजिस्टर की जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो अब तक की कहानी से मेल खाते हैं, वहीं कुछ विसंगतियां भी उजागर हुई हैं।राजनीतिक कनेक्शन की भी हो रही जांच……
पूर्व भाजपा नेत्री की भूमिका पहले दिन से ही शक के घेरे में रही है। पुलिस को शक है कि साजिश के तहत बेटी को बार-बार अलग-अलग शहरों में ले जाया गया और वहां यौन शोषण की घटनाएं अंजाम दी गईं। अब सामने आए तीन नए नामों में से एक का जुड़ाव किसी राजनीतिक परिवार से भी बताया जा रहा है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।तीन दिन की रिमांड पर सघन पूछताछ…..
पूर्व भाजपा नेत्री और सुमित पटवाल को कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान दोनों से अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान कई बार दोनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है।एसआईटी जल्द कर सकती है बड़ी गिरफ्तारी….
एसआईटी इस समय पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। रिमांड के बाद पुलिस इन नए चेहरों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस केस में कुछ और चौंकाने वाली गिरफ्तारियां हो सकती हैं।